राजधानी रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर अनजान शख्स ने फोन कर एयरपोर्ट में बम रखने की बात कही। जिसके बाद एयरपोर्ट पर खलबली मच गई। फोन कॉल आने के बाद स्टैंडर्ड ऑपरेशन पद्धति के तहत सभी तरह की जांच एयरपोर्ट पर किए गए। उसके बाद यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कहीं भी कोई दिक्कत नजर नहीं आई।
निदेशक ने कहा डरने की नहीं है कोई बात
वहीं से लेकर एयरपोर्ट में उच्च स्तरीय बैठक भी कई की गई, जिसमें निदेशक ने सभी सुरक्षा से जुड़े पदाधिकारियों को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये। सुरक्षा को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन की बम स्क्वायड की टीम पूरे एयरपोर्ट को खंगाला, जिसके बाद कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिली। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने फिलहाल इसे फेक कॉल मान रही है। एयरपोर्ट के निदेशक केएल अग्रवाल ने कहा डरने की नहीं है कोई बात और लोगों से अपील की है कि अफवाह पर ध्यान ना दें।