[Team Insider]कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रांची जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। पूरी तैयारी को लेकर डिस्ट्रिक कोविड टास्क फोर्स की गुरुवार को कलक्ट्रेट में बैठक की गई। डीसी ने कहा कि वोर्स्ट सिचुऐशन के लिए पूरी तरह से तैयार रहना है। जिस तरह से अब तक सभी सेल ने कोआर्डिनेशन बनाकर काम किया है। इसे और बेहतर तरीके से आगे भी जारी रखना है।
टेस्टिंग की संख्या को बढ़ाने पर जोर
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए डीसी ने टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया है। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग सेल से संबंधित पदाधिकारी को गंभीरता पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया गया है। वंही पॉजिटीव मरीजों के संपर्क में आये लोगों का पूरा डिटेल रखने को कहा गया है। ताकि उन्हें चेस कर जांच करायी जा सके।
अस्पतालों को तैयार रखने का निर्देश
डीसी ने बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए बुंडू अनुमंडल अस्पताल, सदर अस्पताल, रिसलदार बाबा शहरी सामुदायिक केन्द्र, डोरंडा को फंक्शनल बनाने का निर्देश दिया है। डीसी ने सिविल सर्जन को जरूरी दिशा निर्देश दिया है। उन्होंने मास्क,सैनिटाइज़र समेत सिविल सर्जन को पर्याप्त संख्या में मेडिकल किट भी तैयार करने का निर्देश दिया है।
सभी डॉक्टरों की लगेगी ड्यूटी, नहीं चलेगी बहानेबाजी
कोविड -19 की तीसरी लहर ओमिक्रॉन से निपटने के लिए सभी डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई जाएगी। सभी चिकित्सकों की आईसीयू और जनरल वार्ड में अल्टरनेट ड्यूटी लगाई जाएगी। सिविल सर्जन को इस संबंध में निर्देश देते हुए डीसी ने कहा कि बहानेबाजी करनेवाले डॉक्टरों पर आपदा प्रबंधन के तहत कार्रवाई होगी।
डॉक्टरों से उपायुक्त श्री छवि रंजन की अपील
डीसी ने कहा कि पिछली बार डॉक्टरों ने जिस तरह से सहयोग किया था। इस बार भी उसी सेवा भाव से वो जनहित में आगे आये। प्रशासन को आपके सहयोग की जरुरत है। साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी को सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में कोविड-19 अनुरूप उचित व्यवहार के अनुपालन के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया है। दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करनेवालों पर नियमानुसार कार्रवाई करें।
डीसी ने रांचीवासियों से की अपील
डीसी ने रांचीवासियों से अपील की है कि वो कोविड अनुरूप उचित व्यवहार का अनुपालन करें। एसएमएस फॉर्मूला का पूरी तरह से पालन करें।साथ ही कोविड जांच के समय रांची वासी अपनी सही-सही जानकारी दें। लोग अपना मोबाइल नंबर और पता सही दर्ज करायें। ताकि पॉजिटिव होने पर कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार किसी भी इमरजेंसी की परिस्थिति में जिला प्रशासन उनके घर तक पहुंच सके और उनका समुचित इलाज कराया जा सके। इस तरह आमजन के सहयोग से संक्रमण को फैलने से रोकने में सहायता मिलेगी।
3 जनवरी 2022 से शुरू होगा टीकाकरण अभियान
वंही जिला प्रशासन 15-18 वर्ष आयु वर्ग के कोविड-19 टीकाकरण की तैयारी में भी जुट गया है। डीसी छवि रंजन की वैक्सीनेशन सेल के नोडल पदाधिकारी को कई निर्देश दिए है। 15-18 वर्ष आयु वर्ग के कोविड-19 टीकाकरण के लिए अभियान 3 जनवरी 2022 से शुरू होगा।
स्कूल वाइज बनेगा कलस्टर
15-18 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए स्कूलों में क्लस्टर बनाए जाएंगे।जहां जिला प्रशासन की टीम पहुंचकर संबंधित आयु वर्ग के किशोरों को टीका देगी।
डीसी की अभिभावकों से अपील
डीसी ने कहा है कि जिला में 80 प्रतिशत लोगों को टीके का पहला डोज और 51 प्रतिशत लोगों को टीके के दोनों डोज दिए जा चुके हैं। 15-18 वर्ष आयु वर्ग का टीकाकरण किया जाना बाकी है। डीसी ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा है कि वह अपने बच्चों को लेकर नजदीकी वैक्सीनेशल सेंटर में जायें और उनका टीकाकरण आवश्यक रूप से कराएं। ताकि कोरोना से लड़ाई में हम मजबूती से खड़े हो सकें।
वाक इन और रजिस्ट्रेशन की होगी व्यवस्था
15-18 वर्ष आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण के लिए स्कूलों में बनाए जाने वाले कलस्टर में वाक इन और ऐप पर रजिस्ट्रेशन कर आने वालों की टीका लेने की व्यवस्था होगी।
टीम वर्क में काम
वंही डीसी ने कहा कि 10 जनवरी 2022 से 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए बूस्टर डोज दिये जाने की भी तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। बैठक में स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को 10 जनवरी 2022 से बूस्टर डोज दिए जाने की कार्य योजना भी तैयार की गई। उंन्होने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा टीम वर्क में काम कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट किये जाने का प्रयास है।