रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने टैगोर हिल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में अंचल अधिकारी बड़गाई, अंचल निरीक्षक, अंचल कार्यालय कर्मी और अमीन उपस्थित रहे। डीसी ने स्थल निरीक्षण कर अंचलाधिकारी से विस्तार से जानकारी ली। अंचल अधिकारी की ओर से टैगोर हिल से संबंधित कागजात के साथ जानकारी दी गयी। सीओ ने बताया कि टैगोर हिल के निचले हिस्से में चल रहे निर्माण कार्य को बंद करवा दिया गया है, निर्माण कार्य करा रहे लोगों की ओर से उपलब्ध कराये गये दस्तावेजों की जांच जारी है। डीसी ने सीओ को जमीन का अतिक्रमण हुआ है या नहीं, जांच कर इससे संबंधित रिपोर्ट जल्द देने का निदेश दिया।
इसे भी पढ़ें: Ranchi : शिक्षा मंत्री ने की शिक्षा विभाग का समीक्षा बैठक, कहा- जल्द होगी 50 हजार शिक्षकों नियुक्ति
सीओ को पूर्व में ही रिपोर्ट सौंपने को कहा गया था
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने जांचोपरांत निर्माण करा रहे लोगों की ओर से उपलब्ध कराये गये दस्तावेज सही पाये जाने पर इसकी भी पुष्टि करने का निदेश दिया। कि भूमि की प्रकृति के हिसाब से नियमानुसार निर्माण कार्य कराया जा सकता है या नहीं। आपको बता दें कि मामला प्रकाश में आने के बाद डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने अंचल अधिकारी बड़गाईं को पूर्व में ही स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया था। जिसके बाद आज डीसी ने स्थल का निरीक्षण किया।