RANCHI: 30 मार्च को रामनवमी है। इसे लेकर राजधानी समेत राज्य भर में जोर शोर से तैयारियां की जा रही है। अखाड़ों से लेकर सड़कों तक जुलूस को लेकर पुलिस सतर्क है। यह देखते हुए पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है। मंगलवार को डीसी राहुल सिन्हा, एसएसपी किशोर कौशल के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। साथ ही कहा कि उपद्रवियों पर पुलिस की नजर रहेगी। वहीं किसी भी तरह से शांति भंग करने वाले को बक्शा नहीं जाएगा।
अफवाहों पर ध्यान नहीं दे
फ्लैग मार्च के दौरान एसएसपी ने लोगों को शांति के साथ रामनवमी पर्व मनाने की अपील की। साथ ही कहा कि रांची पुलिस असामाजिक तत्वों पर नजर रख रही है। पर्व को लेकर अफवाह फैलाने वालों अथवा भड़काऊ मैसेज भेजने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शरारती तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। रामनवमी जुलूस के दौरान सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरा से निगरानी की जाएगी।