रांची: टीवी मुक्त पंचायत अभियान के तहत रविवार को रिम्स स्टेडियम में जिला स्वास्थ्य समिति रांची और जिला यक्ष्मा केंद्र रांची के बीच प्रदर्शनी क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें जिला स्वास्थ्य समिति रांची ने जिला यक्ष्मा केंद्र को रोमांचक मुकाबले में एक रनों से पराजित किया। इससे पहले रांची के सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 169 रनों का स्कोर बनाएं। टीम की ओर से सिविल सर्जन डॉक्टर प्रभात कुमार ने तीन, निशांत ने सर्वाधिक 73 नवाद, सुशांत ने 21, संजय तिवारी ने 23, प्रवीण कुमार ने 11 रनों का योगदान किया। जिला यक्ष्मा केंद्र की ओर से राकेश राय, फजल अली व बसंत ने एक-एक विकेट लिए।
जिला यक्ष्मा केंद्र की ओर से क्षेत्र रक्षण में डा. एस.बास्की, डा. टी.के. मिश्रा, राकेश कुमार राय, संदीप सिंह, संतोष कुमार, रंजीत कुमार, ने सराहनीय प्रदर्शन किया। जवाब में जिला यक्ष्मा केंद्र की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 168 रन ही बना पाई। टीम की ओर से कप्तान डॉक्टर एस.बास्की ने 5, रूपेश ने 11, अमरेश ने 20, अभिषेक ने 12, संतोष ने 16, राकेश ने 10, डा .टी. के.मिश्रा ने 11, रंजीत ने 15, बसंत ने 41 रनों का योगदान किया। पूरे मैच में स्कोर का भूमिका योगेन्द्र प्रसाद और मो.अफरोज ने किया। प्रतियोगिता की मैन ऑफ द मैच व सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज निशांत कुमार, सुशांत को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र क्षण प्रवीण कुमार, सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर रंजीत कुमार को सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों के बीच सिविल सर्जन रांची डॉक्टर प्रभात कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर एस. बास्की, रिम्स डॉट्स केंद्र के प्रभारी डॉक्टर टी. के. मिश्रा ने पुरस्कार वितरण किया।