उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परीक्षा केन्द्र चयन समिति की बैठक आयोजित की गयी। समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागर में आयेाजित बैठक में विभिन्न शिक्षक संगठनों के सदस्य और सांसद/विधायक प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी सह सदस्य सचिव द्वारा सभी को अध्यक्ष, झारखण्ड अधिविद्य परिषद् वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा-2023 से संबंधित परीक्षा केन्द्र और मूल्यांकन केन्द्रों के निर्धारण के संबंध में दिये गये निदेशों से अवगत कराया गया। परीक्षा केन्द्र चयन समिति की ओर से सर्वसम्मति से वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2023 कि लिए 39995 परीक्षार्थियों के लिए 102 प्रस्तावित परीक्षा केन्द्र को अनुमोदित किया गया। इसके अंतर्गत 319 उच्च विद्यालय सम्बद्ध है।
इसे भी पढ़ें: Dhanbad : DMC ऑफिस के सामने आत्मदाह करने वाले लोगों की नगर आयुक्त संग वार्ता, आत्मदाह रद्द
वहीं इंटरमीडिएट माध्यमिक परीक्षा-2023 के लिए 43354 परीक्षार्थियों के लिए 57 प्रस्तावित परीक्षा केन्द्र जिसके अंतर्गत 110 प्लस टू विद्यालय और इंटर महाविद्यालय सम्बद्ध है, सर्वसम्मति से समिति द्वारा अनुमोदित किया गया। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2023 की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए जिला मुख्यालय में ही 07 मूल्यांकन केन्द्रों का निर्धारण किया गया है जिसे आशिक संसोधन के प्रस्ताव के साथ समिति द्वारा अनुमोदित किया गया। जबकि वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा- 2023 की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए जिला मुख्यालय में ही 07 मूल्यांकन केन्द्रो का निर्धारण किया गया है जिसे आंशिक संसोधन के प्रस्ताव के साथ समिति ने अनुमोदित किया।