राजधानी रांची के तुपुदाना इलाके में एक बार फिर से पीएलएफआई उग्रवादी अपना वर्चस्व कायम करने में जुट गए हैं। इंसलरी स्थित आटा व मैगी फैक्ट्री के मालिक पवन सिंह से एरिया कमांडर राजेश गोप के नाम पर दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी की रकम नहीं देने पर उन्हें फौजी कार्रवाई की धमकी दी गई है। इस संबंध में पवन सिंह ने तुपुदाना ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पवन सिंह ने तुपुदाना ओपी में दिए गए आवेदन में कहा है कि उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया।
ये भी पढ़ें : Ranchi : मलार जनजाति के दंपत्ति ने दुधमुहें बच्ची को बेचा, तीन दिन बाद हुई वापस
प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी
फोनकर्ता ने खुद को पीएलएफआई का एरिया कमांडर राजेश गोप बताया। कहा कि कारोबार चलाने के लिए रंगदारी देना होगा। दो करोड़ की रकम दें। अन्यथा अंजाम भुगतने को तैयार रहें। फोनकर्ता ने उन्हें यह भी कहा कि अगर रंगदारी की रकम जल्द उन्हें नहीं दी गई तो फिर संगठन अपने स्तर से कार्रवाई करेगा। इधर, शनिवार को दर्ज हुई प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस अफसरों का कहना है कि जिस मोबाइल नंबर से कारोबारी को फोन किया गया है। उसकी जांच की जा रही है। जल्द ही पुलिस आरोपी को पकड़ लेगी।