झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के जमानत पर जेल से छूटने के बाद उनके नेतृत्व में आज इंडी गठबंधन की बैठक होने वाली है। इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि बैठक में हेमंत सोरेन को फिर से मुख्यमंत्री बनाए जाने का निर्णय लिया जा सकता है। झारखंड की राजनीति के लिए आज का दिन बेहद खास है। दरअसल, पूर्व CM हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद से उनकी ताजपोशी को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। यानि चर्चाओं की माने तो हेमंत सोरेन एक बार फिर से झारखंड के मुख्यमंत्री बन सकते हैं।
हाथरस सत्संग हादसे पर बोले केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी- दिल को झकझोर देने वाली घटना
दरअसल हेमंत सोरेन की वापसी इस लिए भी संभव दिखती है कि वो इस वक्त INDIA गठबंधन के सर्वमान्य नेता है। उनसे बड़ा चेहरा गठबंधन के पास नहीं है। उनके नाम पर ही 2024 का विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा गठबंधन वाली सरकार कर चुकी है। हेमंत सोरेन पर लगे आरोप और हाइकोर्ट के आदेश के बाद गठबंधन इसका राजनीतिक माइलेज लेना चाहती है। राज्य भर से हेमंत सोरेन का कार्यक्रम लेने के निवेदन आ रहे हैं। हेमंत सोरेन इस वक्त हर किसी की जुबां पर है। ऐसे में आज की बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव आना तय माना जा रहा है। अब हेमंत सोरेन को ये फैसला लेना होगा की वो खुद CM की कुर्सी संभालने के लिए तैयार है या नहीं।