बहुचर्चित कैश कांड मामले में जामताड़ा विधायक डॉ.इरफान अंसारी ED ऑफिस पहुंच गए है। यहां वो ईडी के सवालों का जवाब देंगे। ED ने कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह के FIR पर कैश कांड में फंसे इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाडी को दूसरी बार समन भेजा है. 13 जनवरी को इरफान अंसारी को ED दफ्तर में हाजिर होने था, लेकिन वो नहीं पहुंचे थे।
तीनों विधायकों के बयान से मिलान किया जाएगा
वहीं इरफान अंसारी ईडी दफ्तर जाएंगे तो ईडी यह जानने का प्रयास करेगी कि झारखंड में सरकार गिराने के लिए किसने क्या पहल की थी। इस आरोप में कितनी सच्चाई है। कहा जा रहा है कि विधायक अनुप सिंह से बयान का तीनों विधायकों के बयान से मिलान किया जाएगा। इसी मामले में सोमवार 7 फरवरी को खिजरी के विधायक राजेश कच्छप और 8 फरवरी को कोलेबिरा के विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी से पूछताछ की जाएगी।
7 जनवरी को ईडी ने भेजा था नोटिस
बता दें कि इससे पहले 7 जनवरी को ईडी ने कैश कांड के तीनों विधायकों को नोटिस भेजा गया था। जिसमें 13 जनवरी को डॉ इरफान अंसारी को पेश होने के लिए कहा गया था। 13 जनवरी को इरफान अंसारी ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे थे। उन्होंने अपने पीए को ईडी दफ्तर भेजा है। उनके साथ 3 वकील भी गये हैं। उन्होंने 2 सप्ताह का समय मांगा था। जिसके बाद ईडी ने उन्हें दोबारा समन कर 6 फरवरी यानि आज बुलाया है।
बता दे कि विधायक इरफान अंसारी,नमन विकसल कोंगाडी और राजेश कच्छप को बंगाल पुलिस ने 30 जुलाई 2022 को एक साथ 47 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद 31 जुलाई को रांची के अरगोड़ा थाना में एक जीरो FIR विधायक अनूप सिंह ने दर्ज कराया था.FIR में बताया गया था कि तीनों विधायक झारखंड में सरकार को अस्थिर करने में लगे है.विधायकों को दस करोड़ और मंत्री पद का लालच दे रहे है।