विधानसभा के विस्तारित सत्र में आज राज्य सरकार खतियान आधारित स्थानीय नीति, ओबीसी आरक्षण से जुड़े विधेयक को सदन में पेश करेगी। इससे पहले सत्ता पक्ष के विधायकों ने सरकार की नीतियों के पक्ष में विधानसभा के बाहर जमकर नारेबाजी की। बैनर पोस्टर से साथ पहुंचे सत्तापक्ष के विधायकों ने हेमंत सोरेन के पक्ष में नारेबाजी की। हमने बनाया है हम ही संवारेंगे के नारे के साथ सत्तापक्ष के विधायक बिल पास होने से पहले ही खुशी का इजहार कर रहे थे। जो ख़ातियानी कि बात करेगा वही झारखंड में राज करेगा।
आदिवासी मूलवासी के हितों की रक्षा करनेवाली सरकार
सरकार के मंत्री भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए। विधायक मथुरा महतो ने कहा कि पहली बार राज्य में लग रहा है कि आदिवासी मूलवासी के हितों की रक्षा करनेवाली सरकार है। साथ ही कहा कि हेमंत सोरेन ने जो वादा किया था उसे पूरा किया। विपक्ष लाख जोर लगा ले जनता हमारे साथ है और जनता ही सभी को जवाब देगी।