राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का सोमवार को सिंगापुर के अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट किया जा रहा है। वहीं लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य कमाना को लेकर रामगढ़ के युके सिंह और आरके सिंह के नेतृत्व में सुबह 8:00 बजे से रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका के दरबार में संकट निवारण का जाप किया जा रहा है।
मंदिर परिसर में ही जप के बाद ऑपरेशन के समय तक हवन भी किया जाएगा। रजरप्पा मंदिर के सुदर्शन पंडित और पंडित श्रीकांत मिश्रा के नेतृत्व में पूरा हवन कार्यक्रम संपन्न होगा।
लालू की बेटी रोहिणी ने शेयर की फोटो
बता दें कि उनकी बेटी रोहनी अचार्य अपने पिता को किडनी डोनेट कर रही है। किडनी ट्रांसप्लांट से पहले लालू की बेटी रोहिणी ने ट्विटर पर अस्पताल के अंदर की फोटो शेयर करते लिखा है कि रेडी टू रॉक एंड रोल। दूसरे ट्वीट में रोहिणी ने लिखा है कि मेरे लिए इतना ही काफी है आपकी खैरियत मेरी जिंदगी है।