राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले बिल्डर रोशन शर्मा से गैंगस्टर अखिलेश सिंह के नाम पर एक करोड़ की रंगदरी मांगी गयी है। रोशन शर्मा ने अखिलेश सिंह और अमलेश सिंह के विरुद्ध नामजद व एक अज्ञात के विरुद्ध रंगदारी मांगने की प्राथमिकी अरगोड़ा थाना में दर्ज करायी है। रोशन शर्मा के पार्टनर आशुतोष गिरि ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि धमकी भरा फोन उन्हीं के मोबाइल पर आया था। आशुतोष गिरि और रोशन शर्मा आपस में बिजनेस पार्टनर हैं।
ये भी पढ़ें : Jamshedpur : स्टील मैन ऑफ़ इंडिया के नाम से प्रसिद्ध पद्मश्री डॉ जे. जे. ईरानी का निधन, अंतिम दर्शन के लिए लगी भीड़
रंगदरी नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आशुतोष गिरि और रोशन शर्मा 25 अक्टूबर को एक साथ बैठकर बातें कर रहे थे, तभी आशुतोष गिरि के मोबाइल पर कॉल आया। फोन पर कहा गया कि वह गैंगस्टर अखिलेश सिंह का आदमी है। उसने कहा कि अपने पार्टनर रोशन शर्मा से कहना है कि एक करोड़ रुपए रंगदारी अखिलेश सिंह के भाई अमलेश को पहुंचा दे। नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। बता दें कि झारखंड के सबसे खूंखार गैंगस्टर में एक नाम अखिलेश सिंह का भी है। उसके नाम से व्यापारी जगत का हर कारोबारी कांपता है। इस गैंगस्टर के खिलाफ 56 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। अखिलेश सिंह जमशेदपुर के सिदगोड़ा का रहने वाला है। फिलहाल दुमका जेल में बंद है।