[Insider Live]: राजधानी रांची के पंडरा ओपी की नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। 15 वर्षीय दिव्यांग बच्ची से दुष्कर्म करने का आरोप है।
सरस्वती पूजा के प्रतिमा विसर्जन के दौरान गायब हुई थी बच्ची
सरस्वती पूजा के प्रतिमा विसर्जन के दौरान से बच्ची गायब थी। काफी खोजबीन पर जब बच्ची नहीं मिली तो परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट पंडरा थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस द्वारा छानबीन में बच्ची की बरामदगी हुई। पंडरा ओपी प्रभारी चिंटू कुमार ने बताया कि एक महिला द्वारा नाबालिग को बहला-फुसला कर खेलारी ले जाया गया था। फिर दूसरे दिन महिला ने बच्ची को उसके घर के बाहर छोड़ दिया था। बच्ची डरी-सहमी परिजनों को उसके साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला और एक सीसीएल कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी महिला से पूछताछ जारी
पुलिस को आशंका है कि आरोपी महिला द्वारा पहले भी नाबालिग बच्चियों को बहला-फुसलाकर पैसे के लालच में गलत कार्य कराया गया होगा। इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है और महिला से पूछताछ के बाद मामला साफ हो पाएगा।