राजधानी रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र स्थित मदनपुर इलाके में सुरक्षा गार्ड ने एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जाता है कि सुरक्षा गार्ड गार्ड और मजदूर में किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई, जिसके बाद सुरक्षा गार्ड ने मजदूर को गोली मार दी। मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि उस इलाके में एक कंस्ट्रक्शन का कार्य चल रहा है, उसी में सुरक्षा गार्ड तैनात है।
इसे भी पढ़ें: Ranchi: लालू यादव के किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन शुरू, रजरप्पा मंदिर में मांगी जा रही है दुआएं
जानकारी के मुताबिक आदिवासी हॉस्टल का पिठोरिया थाना क्षेत्र स्थित केलाबागान में नया बिल्डिंग बन रहा है। वहां पर तैनात गार्ड और कार्यरत मजदूर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। बात इतना बढ़ गया कि सुरक्षा गार्ड ने अपने हथियार से मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।