देवघर: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने रांची पुलिस पर सनसनी खेज आरोप लगाया है। सांसद ने रांची एसएसपी और देवधर के एस को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है। बता दें निशिकांत ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर ट्वीट कर कहा कि देवघर के SP की अवैध रुप से वकील सुजीत कुमार को पुलिस लाइन में तीन दिन रखकर @dir_ed को फँसाने की साज़िश की जॉंच करनी चाहिए @ECISVEEP हेमंत सोरेन @JharkhandPolice में राँची के पुलिस अधीक्षक मुख्य साज़िशकर्ता है । यह सभी चुनाव को प्रभावित करने की साज़िश है। बताते चलें कि रांची के कांके अंचल के इलाके में जमीन के फर्जी दस्तावेज बना कर उसकी खरीद-बिक्री के जरिए करोड़ों रुपए अर्जित करने और उसकी मनी लॉन्ड्रिंग के केस की जांच ED कर रही है।
वहीं कुछ दिनो पूर्व इस केस में रोचक मोड़ आया और इसी केस में रांची के रहने वाले संजीव पांडेय ने अधिवक्ता सुजीत कुमार पर आरोप लगाया कि उसने ईडी की चार्जशीट में उनका नाम शामिल न करने के लिए उनसे पांच करोड़ से ज्यादा की ठगी की है। बकौल संजीव सुजीत ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि वह उन्हें और उनके कुछ अधिकारी मित्रों को ईडी के केस से बचा लेंगे, उनका नाम चार्जशीट में नहीं आयेगा, बदले में सुजीत ने उनसे करोड़ों रुपये ले लिये। परंतु जब ईडी की जांच में संजीव का नाम आ गया तो मामले का खुलासा हुआ। वहीं अब इस केस को लेकर निशिकांत ने झारखंड की पुलिस पर आरोप लगाएं हैं। निशिकांत के इस आरोप से झारखंड की सियासी सिरहन बढ़ सी गयी है।