राजधानी रांची का अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित सहजानंद चौक के समीप 13 दिसंबर की सुबह 9:45 बजे बाइक सवार अपराधियों ने सुषमा बड़ाईक को गोली मारकर घायल कर दिया था। इस गोलीकांड में रांची पुलिस ने दो शूटर समेत मुख्य आरोपी दानिश रिजवान को गिरफ्तार कर लिया है।
डीएनए टेस्ट कराने से दानिश रिजवान बार-बार कर रहा था इनकार
रांची एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस वार्ता कर मीडिया को बताया कि दानिश रिजवान के इशारे पर ही सुषमा बड़ाईक को गोली मारी गई है। दानिश रिजवान के ऊपर सुषमा बड़ाईक डीएनए टेस्ट कराने का दबाव डाल रही थी। हालांकि डीएनए टेस्ट कराने से दानिश रिजवान बार-बार इनकार कर रहा था। इस मामले को लेकर सुषमा बड़ाईक ने प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी। पुलिस ने बताया कि सुषमा साल 2011 में पटना गई थी। यहीं पर उसकी मुलाकात दानिश रिजवान से हुई। तब वो एक टीवी चैनल में काम करते थे।
यौन शौषण मामले में सुषमा कोर्ट जा रही थी
बता दें, बीते महीने सुषमा छोटे बेटे सोनू को अपने पिता के घर छोड़ कर कोर्ट जा रही थी। दरअसल दानिश रिजवान यौन शौषण मामले में सुषमा की कोर्ट में सुनवाई थी, जिसके लिए वह कोर्ट जा रही थी। लेकिन, इसी बीच रास्ते में ही सुषमा पर गोली चला दी गयी। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार इस घटना के दौरान मौके पर 3 अपराधी मौजूद थे, जिसमें से 2 अपराधी भागते हुये भी नजर आ रहे हैं।