रांची: शहर में जर्जर पुल को लेकर ग्रामीण कार्य मंत्री दीपिका पांडेय ने पुल निर्माण के लिए निर्धारित स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट में आवश्यक बदलाव करने का निर्देश विशेष प्रमंडल के मुख्य अभियंता को दिया है। दरअसल, मंत्री ने कहा था की कई बार क्षेत्र भ्रमण के दौरान देखा जा रहा है की पूर्व में जो पुल बनाये गय हैं, वे मरम्मत के अभाव जर्जर हो रहे हैं। ऐसे में उन पुलों के मरम्मत कराने का निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिया है। मिली जानकारी के अनुसार कई अभियंताओं ने इस पर विभागीय मंत्री को यह सुझाव दिया है की पुल निर्माण एवं उसकी मरम्मति के लिए एसबीडी में परिवर्तन किए जाने की आवश्यकता है। ऐसे में मंत्री ने चीफ इंजीनियर विशेष प्रमंडल को इस पर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है। बता दें की, मुख्यमंत्री ग्राम्य सेतू योजना से राज्य में अब तक 2095 पुल का निर्माण कराया जा चुका है। विभागीय मंत्री ने इसके अलावा जर्जर हो चुके पुलों का मरम्मत अविलंब कराने का भी निर्देश इंजीनियरों को दिया है। इसके लिए अलग से प्रस्ताव तैयार करने को कहा है ताकि पुलों के मरम्म्त के लिए अलग से राशि का प्रावधान भी किया जा सके। इसके लिए राज्यभर के इंजीनियरों को कहा गया है की वे ऐसे जर्जर पुलों को अविलंब चिंहित करें, ताकि उसे दुरूस्त किया जा सके।