झारखंड में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। हादसा सरायकेला खरसावां जिले के एनएच-33 पर हुआ। जहां एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। सभी चारों मृतक कार सवार ही थे। फिलहाल पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है।
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम करीब 4 बजे जिले के चांडिल थाना क्षेत्र में टाटा-रांची मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार कार (JH05CY0958)सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई। वहीं, कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही चांडिल पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को बचाने में जुट गई।
चांडिल थाना प्रभारी वरुण कुमार यादव ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि हमे क्रेन की मदद से चारों युवकों के शवों को बाहर निकालना पड़ा। कार में मिली लर्निंग लाइसेंस के अनुसार मृतकों के नाम अभय रंजन सिंह, सूरज आर्यन, संस्कार मिश्रा एवं नवनीत शर्मा हैं। ये आदित्यपुर बाबा आश्रम रोड नंबर एस/12 के रहनेवाले थे। फिलहाल चारों के शव को एमजीएम अस्पताल भेजा गया है, जहां इन शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।