झारखंड के लातेहार में दो बाइकों की हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसे में महिला समेत 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को बालूमाथ में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है। घटना हेरहंज थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे-10 के हुम्बु पेट्रोल पंप के पास की है। मृतकों की पहचान हेरहंज थाना क्षेत्र के हाटाटोंगरी निवासी रविन्द्र गंझू, जितेंद्र गंझू और चुकू गांव निवासी सूरज यादव के रूप में की गई। जबकि घायलों में चुकू गांव निवासी राहुल यादव, पवन यादव व हाटाटोंगरी निवासी झुनिया देवी शामिल है।
बताया जाता है कि हाटाटोंगरी निवासी सूरज यादव, राहुल यादव और पवन यादव एक बाइक पर सवार होकर ब्रह्ममोरिया बाजार की ओर जा रहे थे। वहीं सामने से चुकु गांव निवासी रविंद्र गंझु, जितेंद्र गंझु और झुनिया देवी चंदवा की ओर से एक ही मोटरसाइकिल में सवार होकर वापस अपने गांव की ओर आ रहे थे। इसी बीच हुम्बू पेट्रोल पंप के पास अचानक दोनों बाइकों की सीधी टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों की परखच्चे उड़ गए। बाइक पर सवार सभी छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी। उसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने सूरज यादव, जितेंद्र गंझू व रविंद्र गंझू को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अन्य घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। घटना के बाद दोनों गांवों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक और घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच गए। परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया था। हालांकि घटना के बाद पुलिस मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।