BOKARO : रेलवे सुरक्षा बल ने रेल यातायात के संदर्भ में ग्रामीणों को जागरूक करने का अभियान शुरू किया है। RPF बोकारो की ओर से बाधडीह स्टेशन के निकट बासा गांव में स्थानीय ग्रामीणों को बाल विवाह, ट्रेन पर पथराव, रेलवे ट्रैक और मानव रहित रेलवे फाटकों को सावधानी से पार करने, अनावश्यक रेल पटरी पर नहीं आने और मवेशियों के अतिक्रमण के संदर्भ में जागरूक किया और बताया कि किस तरीके से रेलवे कानून के साथ-साथ आम लोग की जान की हिफाजत हो सकती है।
RPF की इस पहल का ग्रामीणों ने किया स्वागत
यह अभियान ग्रामीण इलाकों में ऑपरेशन जन जागरण के तहत शुरू किया गया है। आरपीएफ की ओर से यह भी बताया जा रहा है की रेलवे कानून के उल्लंघन से किस तरह का संकट आ सकता है। आरपीएफ कि इस पहल को ग्रामीणों ने स्वागत किया है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided