रांची: चर्चित रेबिका पहाड़िन की हत्या के आरोपी मुस्तकीम अंसारी को बेल देने से सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया है। मुस्तकीम ने अपनी बेल के लिए सुप्रीम कोर्ट का रूख किया था। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस बेला एम त्रिवेदी और जस्टिस सतीश चन्द्र की बेंच में मुस्तकीम की बेल पर सुनवाई हुई। इससे पहले ट्रायल कोर्ट और हाईकोर्ट ने भी उसकी जमानत याचिका खारिज करते हुए उसे बेल देने से इंकार कर दिया था। रेबिका पहाड़िन की हत्या वर्ष 2017 में की गई थी। साहेबगंज के बोरिया थाना में दर्ज यह मामला काफी चर्चित हुआ था, क्योंकि रेबेका का शव कई टुकड़ों में बरामद हुआ था।
[slide-anything id="119439"]