रांची: मईयां सम्मान समारोह के दौरान मंच से सीएम ने अपने भाषण में कोविशील्ड वैक्सिन को अभ्यर्थियों की मौत का जिम्मेदार बताया। इसे लेकर झारखंड में राजनीति सुलग गयी है। भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सीएम के इस बयान की घोर आलोचना की है। उन्होने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज से डॉक्टर हेमंत सोरेन कहलाए जाएंगे। अब वह मेडिकल एक्सपर्ट की भी भूमिका में आ गए हैं।
15 अभ्यर्थियों की मौतें सरकार की बदइंतजामी और मिस मैनेजमेंट के कारण हो गईं। हेमंत सोरेन ध्यान बंटाने के लिए कोविशील्ड वैक्सीन पर उठा रहे हैं और अभ्यर्थियों की मौत के लिए वैक्सीन को जिम्मेदार बता रहे हैं। जिस वैक्सीन को डॉक्टर हेमंत सोरेन जानलेवा बता रहे हैं उसका प्रयोग 90 देश में हुआ और कॉविड टास्क फोर्स के प्रमुख के अनुसार इस वैक्सीन के कारण 7 करोड़ में सिर्फ एक लोगों को ब्लड क्लॉटिंग की समस्या होती है। सरकार अब 15 मौतों की जिम्मेवारी लेने की जगह राजनीति कर रही है। बता दें कोविशील्ड वैक्सिन को जिम्मेदार बताने के कारण एक बार पुन: भाजपा हेमंत पर हमलावर हो गयी है। वहीं इस बयान को मौत की राजनीति बताकर सीएम की आलोचना हो रही है।