रांची: राज्य के डीजीपी, रांची के डीसी, एसएसपी, ट्रैफिक एसपी आज हाईकोर्ट में उपस्थित हुए। मामला 23 अगस्त की रैली को लकर था। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कहा कि गता है कि सुरक्षा व्यवस्था सिर्फ नेताओं और मंत्रियों के लिए है। हाईकोर्ट के जज भी सुरक्षित नहीं, यह गंभीर मामला है। बता दें कि 23 अगस्त को कांके रोड के जाम में हाईकोर्ट जस्टिस एसके द्विवेदी फंस गए थे। उस दौरान रांची में भाजपा युवा मोर्चा की ओर से युवा आक्रोश रैली हो रही थी।
वहीं जज के इस प्रकार जाम में फंसे रहने को लेकर कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। जिसके बाद राज्य के डीजीपी, रांची के डीसी, एसएसपी, ट्रैफिक एसपी को तलब किया गया। वहीं मामले को लेकर प्रशासन के ये सभी अधिकारी कोर्ट में सशरीर हाजिर हुए। इस दौरान झारखंड हाईकोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट के सिटिंग जज अगर जाम में फंस रहे हैं, तो आम जनता का क्या होगा? ऐसी घटना कानून व्यवस्था की विफलता को बताता है। लगता है कि सुरक्षा व्यवस्था सिर्फ नेताओं और मंत्रियों के लिए है। हाईकोर्ट के जज भी सुरक्षित नहीं, यह एक गंभीर मामला है। वहीं इस मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए एक्टिंग चीफ जस्टिस की कोर्ट सुनवाई कर रही है।