रांची: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान के चर्चे हर जुबान पर है। लेकिन इस मामले में झारखंड का कनेक्शन भी सामने आ रहा है। बताया जा रहा कि अभिनेता सलमान खान को झारखंड से धमकी दी गई थी। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज आया है, इस संदेश में सलमान खान से पांच करोड़ रुपये की मांग की गई है। वहीं भेजने वाले ने अपने संदेश में लिखा कि , “इसे हल्के में न लें, अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे। अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी खराब होगी। इस प्रकार मुम्बई के ट्रैफिक पुलिस के पास धमकी भरा मैसेज आने के बाद जांच शुरू हुई। इस मामले में जांच के बाद मुंबई ट्रैफिक पुलिस को कुछ दिन बाद उसी व्हाट्सएप नंबर से एक और मैसेज मिला जिसमें धमकी देने वाले ने माफी मांगी, मैसेज भेजने वाले ने कहा कि यह मैसेज गलती से भेजा गया था और उसने इसके लिए माफी मांगी। बता दें मुंबई पुलिस को मैसेज भेजने वाले की लोकेशन झारखंड में मिली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच जारी है। खबर है,कि मुंबई पुलिस की एक टीम झारखंड आकर मामले की जांच करेगी।