संभल: सभल के जामा मस्जिद के मंदिर होने के दावे को लेकर अदालत के आदेश पर पहुंची सर्वेटीम पर हुई पत्थर बाजी को लेकर संभल के डीएम राजेंद्र पैंसिया ने बताया, सर्वे पूर्ण हो चुका है और सर्वेक्षण टीम को हमने सुरक्षित अपनी जगह पर पहुंचा दिया है। स्थिति नियंत्रण में है। जो भी शरारती तत्व हैं उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। मंदिर वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन द्वारा संभल के सिविल जज की अदालत में मस्जिद के मंदिर होने का दावा करने वाली याचिका दायर करने के बाद, 19 नवंबर को स्थानीय पुलिस और मस्जिद की प्रबंधन समिति के सदस्यों की मौजूदगी में इसी तरह का सर्वेक्षण किया गया था। इस दौरान मामला बिगड़ गया और उपद्रवियों ने पुलिस की अनेकों गाडियों को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उपद्रवियों को शांत करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और आंसू गैस के गोले दागे। वहीं बताया जा रहा कि अब स्थिति नियंत्रण में हैं। इस हिंसा में तीन युवको की मौत हो चुकी है वहीं कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए है।