झारखंड हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा होंगे। इसको लेकर केंद्रीय विधि विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। जस्टिस संजय मिश्रा अभी उत्तराखंड हाई कोर्ट में जज हैं। जस्टिस संजय कुमार मिश्रा मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले हैं। 29 दिसंबर 1961 को जन्मे जस्टिस मिश्रा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से एमकॉम 1984 में पूरा करने के बाद 1987 में यहीं के विधि संकाय से एलएलबी पूरा किया।
2009 से उच्च न्यायालय के न्यायाधीश का अनुभव
मार्च 1988 से वकालत के पेशे में शामिल हुए जस्टिस संजय कुमार मिश्रा ने अपने पिता मार्कंडेय मिश्रा के मार्गदर्शन में बोलांगीर जिला न्यायालय में प्रैक्टिस शुरू की थी। जिला न्यायाधीशों की भर्ती परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। 16 दिसंबर 1999 को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जयपुर के रूप में उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया। 7 अक्टूबर 2009 को ओडिशा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में जस्टिस पदोन्नत हुए।