Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड की राजनीति में एक बार फिर उठापटक देखने को मिली है, दरअसल झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) से इस्तीफा देने के बाद अब संजय मेहता ने झारखंड बचाओ क्रांति सेना समिति यानी जेबीकेएसएस नाम से अपनी खुद की पार्टी बना ली है। खास बात ये है कि संजय मेहता अपनी नई पार्टी में भी उन्हीं मुद्दों पर काम करेंगे, जिन पर लंबे वक्त से जयराम महतो राजनीति कर रहे हैं।
संजय मेहता का कहना है कि ‘झारखंड के लोगों को एक ऐसे मंच की जरूरत है, जो उनकी असली समस्याओं को उठाने का काम करे। जेबीकेएसएस के माध्यम से हम राज्य के युवाओं, किसानों और गरीबों की आवाज उठाना चाहते हैं। प्रदेश में बेरोजगारी, शिक्षा की कमी और भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं से आम जनता परेशान है, हमारा संगठन इन मुद्दों पर सरकार से जवाबदेही की मांग करेगा। अपनी बात को और मजबूती देने के लिए जल्द ही एक बड़ी रैली आयोजित की जाएगी भी करने वाले हैं, जिसमें पूरे राज्य से हमारे समर्थक शामिल होंगे।’
संजय मेहता ने आगे कहा कि ‘नाम वही बस उसका फुल फॉर्म अलग है, जेबीकेएसएस का गठन इसी सोच के साथ किया गया है।’ हालांकि संजय मेहता का कहना है कि वे खुद को चुनावी राजनीति से दूर रखेंगे, वह चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन कोई उनकी पार्टी से चुनाव लड़ना चाहेगा तो इसका रजिस्ट्रेशन एक पॉलिटिकल पार्टी के रूप में किया जाएगा। इसके बाद उनकी पार्टी का मेंबर चुनाव लड़ सकता है।
राजनीति में हलचल मचाते हुए संजय मेहता ने पार्टी तो बना ली है, पर क्या वे अपनी पार्टी को जयराम महतो की पार्टी को टक्कर दे पाएंगे, ये तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा, लेकिन झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले संजय मेहता का पार्टी बनाना कहां ना कहीं सभी पार्टियों के लिए थोड़ी टेंशन की बात तो है।