रांची: आनेवाले कुछ महीनो मे राज्य मे विधानसभा चुनाव है और इससे ठीक पहले झारखंड मे नए राज्यपाल की नियुक्ति हो गयी है। जी हाँ, भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने झारखंड के नए राज्यपाल के पद पर संतोष गंगवार को नियुक्त किया है। संतोष गंगवार मौजूदा राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन की जगह लेंगे। बता दें कि सीपी राधाकृष्णन ने 18 फरवरी 2023 को झारखंड के राज्यपाल का पदभार ग्रहण किया था। वहीं अब सीपी राधाकृष्णन को महाराष्ट्र के राज्यपाल नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति ने कई राज्यों के राज्यपालों मे फेरबदल किया है।
जानिए कौन है झारखंड के नए राज्यपाल ‘संतोष गंगवार’
झारखंड के नवनियुक्त राज्यपाल संतोष गंगवार का राजनीति से पुराना नाता है। गंगवार उत्तर प्रदेश के बरेली से आठ बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। हालांकि राजनीतिक जीवन के आरंभ मे उन्होने अपना पहला चुनाव भाजपा के टिकट पर साल 1981 मे लोकसभा सीट के लिय लड़ा था। इस चुनाव मे उनको हार का सामना करना पड़ा था । इसके बाद उन्होने साल 1984 मे भी वे अपनी सीट से हार गए थे । परंतु इसके बाद उनके राजनीतिक करियर मे उछाल आया और वो बरेली से लगातार चुनाव जीतते गए। बता दें संतोष गंगवार उत्तर प्रदेश के बरेली से भाजपा के टिकट पर 8 बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। इस बीच सिर्फ एक बार 2009 मे कांग्रेस के प्रवीण सिंह आरोन ने 9 हजार से अधिक मतों के अंतर से हराया था। बावजूद इसके 2014 के चुनाव में उन्होंने एक बार फिर जबरदस्त सफलता मिली और उन्होने अपने सीट पीआर विजय प्राप्त की। इसके बाद 2019 में भी वे अपने बरेली सीट से जीत गए। संतोष गंगवार कि लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बरेली मे उन्हे विकास पुरुष के उपनाम से जाना जाता है।
अटल बिहारी से लेकर नरेंद्र मोदी तक कि सरकार मे काम कर चुके है राज्यपाल
संतोष गंगवार राजनीतिक रूप से अनुभवी गंगवार अटल सरकार का भी हिस्सा रह चुके है। मालूम हो कि उन्होने भारत की 13वीं लोकसभा में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में बनी सरकार में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री के साथ-साथ संसदीय कार्य राज्य मंत्री का पदभार भी संभाला है। साथ ही वो विज्ञान एवं तकनीकी राज्यमंत्री भी रह चुके हैं। बात करे मोदी सरकार की तो संतोष गंगवार माजूड़ा सरकार के साथ भी करी किया है। मोदी सरकार मे गंगवार टेक्सटाइ और वित्त राज्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इन सबके अलावा संतोष गंगवार उत्तर प्रदेश में पार्टी इकाई के कार्य समिति के सदस्य भी रह चुके हैं।
संतोष गंगवार का व्यक्तिगत परिचय
उत्तर प्रदेश के बरेली में 1 नवम्बर 1948 को जन्मे संतोष गंगवार कि दिलचस्पी शुरुआत से ही भारतीय राजनीति का हिस्सा बनने की रही थी। अपने छात्र जीवन से ही वो विभिन आंदोलनों का हिस्सा बनते रहे। उनकी उच्च शिक्षा संतोष गंगवार का जन्म उत्तर प्रदेश के बरेली में 1 नवम्बर 1948 को हुआ था। आ इस दौरान वह छात्र राजनीति से जुड़े रहे, इंदिरा गांधी की ओर से लगाई गई इमरजेंसी के दौरान तो उनको जेल तक जाना पड़ा था। बात करे उनकी शिक्षा कि तो उनकी शिक्षा आगरा विश्वविद्यालय और रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय से हुई है । उन्होंने अपनी बीएससी और एलएलबी की डिग्री रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय से प्राप्त की है। अपनी शिक्षा के दौरान भी वो राजनीति से अछूते नहीं रहे अपने छात्र राजनीति के दौरान इन्दिरा सरकार कि तरफ से लगाई गयी इमरजेंसी के मे तो उनको जेल तक जाना पड़ा था।
क्या चुनावी तबादला है
चुनाव से ठीक पहले राज्यपालों में फेरबदल क्या कोई जीत का फार्मूला है। जैसा कि हम सब जानते है आनेवाले कुछ महीनो मे झारखंड विधानसभा चुना होनेवाला है । ऐसे मे भाजपा भी अपनी पूरी रणनीति बनाने मे जुटी है। वहीं झारखंड की मौजूदा हेमंत सरकार भी अपने वोटरों को मनाने मे लगी है। सत्ता के गलियारे मे रोज नए नए दांव पेच देखने को मिल रहे है। ऐसे मे केंद्र कि भाजपा सरकार भी अपने आप को पीछे नहीं रखना चाहती। सत्ता के इस संग्राम मे किसकी होगी जीत और किसकी हार ये तो समय ही बताएगा।