जमशेदपुर: सरयू राय और बन्ना गुप्ता की जंग अब खुलकर सामने आ गयी है। इधर सरयू राय पर छह छह एफआईआर दर्ज करवाने का आरोप बन्ना पर लगता है। उधर सरयू बन्ना गुप्ता के खिलाफ आरोपों का पिटारा खोल दे रहें है। हाल के दिनों पर गौर करें तो स्वास्थ्य मंत्री भी सरयू को घेरते नजर आ रहें हैं तो वही सरयू राय बन्ना गुप्ता के खिलाफ बोलने का कोई भी अवसर जाने नहीं दे रहे। इसी क्रम में सरयू राय ने अपने सोशल मीडिया से बन्ना गुप्ता पर आरोप लगाया कि उन्होंने मुख्य सचिव के सरकारी बंगला पर महीनों से अवैध क़ब्ज़ा कर रखा है।
सरयू ने सीएम और बन्ना गुप्ता को टैग कर के लिखा कि हेमंत सोरेन आपके लाड़ले बन्ना गुप्ता ने मुख्य सचिव के सरकारी बंगला पर महीनों से अवैध क़ब्ज़ा कर रखा है.यह सरासर छिछोरापन है। चम्पई सोरेन ने इसका आवंटन उनके नाम नहीं किया, आपने भी अभी तक नहीं किया है। सरकार के मंत्री ही ऐसी गुंडागर्दी करेंगे तो शासन में अधीनस्थ को कौन रोकेगा?
इसके बाद उन्होंने एक विडियो के साथ ट्वीट किया कि फ़र्ज़ी नम्बर से चल रही यह गाड़ी वास्तविक मालिक की शिकायत पर जमशेदपुर के एमजीएम थाना में पकडी गई है। फर्जीवाडा करने वाला मानगो का अरुण सिंह बन्ना गुप्ता के ओएसडी ओम प्रकाश सिंह का सगा भाई है। यह तार कंपनी से निष्कासित है। क्या हेमंत सोरेन की पुलिस कारवाई करेगी या.…? बता दें सरयू राय बन्ना गुप्ता के मुद्दे पर हेमंत सरकार को भी निशाने पर ले लिए हैं।