रांची: शहर में दुर्गोत्सव की धूम है और पूरा शहर भक्ति में डूबा हुआ है । ऐसे में को अप्रिय घटना न घटे और आस्था पर कोई चोट न पहुंचे इसके लिए राज्य की पुलिस भी सतर्क है। बता दें रांची सदर एसडीओ उत्कर्ष गुप्ता और कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए ने दुर्गा पूजा पंडाल का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने बकरी बाजार, आरआर स्पोर्टिंग क्लब, राजस्थान मित्र मंडल, बड़ा तालाब, ओसीसी पूजा पंडाल का निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने आयोजकों को कई दिशा निर्देश दिए। झारखंड में दुर्गा पूजा लेकर सभी जिलों में सुरक्षा बलों की पर्याप्त तैनाती कर दी गई है। पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था करने के लिए झारखंड के 24 जिलों में करीब 10 हजार अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए हैं। रांची, हजारीबाग और जमशेदपुर में बम निरोधक दस्ते की टीम को भी तैनात किया गया है। सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को मुख्यालय के द्वारा निर्देश दिया गया है कि वह शहर की निगरानी के लिए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस पर विशेष फोकस करें।