रांची: आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड दौरे पर हैं। झारखंड चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट जुटाने पीएम मोदी आज झारखंड में दो स्थानों पर जनसभा को संबोधित करेंगे साथ ही रांची में रोड शो भी करेंगे। बता दें पीएम मोदी चंदनकियारी से अमर कुमार बाउरी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे वहीं इसके बाद गुमला से सुदर्शन भगत के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। इसके पश्चात शाम को प्रधानमंत्री रांची में रोड शो करेंगे, जो ओटीसी ग्राउंड से न्यू मार्केट चौक तक आयोजित होगा। यह रोड शो भाजपा के चुनावी प्रचार में बड़ा आकर्षण होगा। बता दें प्रधानमंत्री के रोड शो को ध्यान में रखते हुए रांची में दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। ट्रैफिक एसपी ने विशेष मार्गों की घोषणा की है, जिनमें एयरपोर्ट और शहर के अन्य प्रमुख स्थानों के लिए वैकल्पिक रास्ते शामिल हैं। एयरपोर्ट जाने वाले वाहन पुराना हाइकोर्ट से हेथू बस्ती के रास्ते जाएंगे। वहीं प्रशासन की ओर से शहरवासियों को शाम साढ़े चार बजे से सात बजे के बीच एयरपोर्ट से पंडरा बाजार और न्यू मार्केट चौक तक के मार्गों पर संभावित भीड़भाड़ से सावधान रहने की सलाह दी गई है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से सहयोग की अपील की है ताकि यातायात को सुचारू रखा जा सके।
बता दें रांची लोकसभा के 7 विधानसभा क्षेत्रों में 13 नवंबर को मतदान होगा। इसके मद्देनजर चुनाव प्रचार का अंतिम दिन 11 नवंबर की शाम तक का है। रातू रोड और उसके आस-पास के इलाके को भाजपा का कोर वोट बैंक माना जाता है। 2019 के विधानसभा चुनाव में यहां के करीब 90 बूथों में से 80 प्रतिशत पर भाजपा को भारी समर्थन मिला था। इस बार पीएम मोदी के रोड शो से पार्टी को और अधिक मजबूती मिलने की उम्मीद है। भाजपा की इस रणनीति के जरिए रांची, हटिया, कांके, और मांडर सहित खिजरी, तमाड़, और सिल्ली विधानसभा क्षेत्रों के लगभग 25.77 लाख वोटरों तक सीधा संदेश पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इनमें से 90 बूथ ऐसे हैं जहां भाजपा का पहले से ही प्रभाव है। रांची के इतिहास में यह पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री रातू रोड जैसे क्षेत्र में रोड शो करेंगे। इस रोड शो का मुख्य उद्देश्य भाजपा के समर्थन आधार को मजबूत करना और नए वोटरों को आकर्षित करना है। यदि पिछले आंकड़ों पर नजर डालें तो 2019 में झामुमो को इस क्षेत्र के केवल 20 प्रतिशत बूथों पर बढ़त मिली थी, वहीं भाजपा इस बार उस अंतर को और बढ़ाने की कोशिश में है। प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, और पार्टी पूरी ताकत से रोड शो को सफल बनाने में जुटी है। झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है। 13 नवंबर की वोटिंग के बाद 20 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होगी वहीं नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी।