रांची: वरीय पुलिस अधीक्षक रांची, श्री चन्दन कुमार सिन्हा ने पत्नी श्रीमती कंचन सिंह के साथ मतदान किया। लोकतंत्र के इस महापर्व पर महामहिम से लेकर आम जनता भी अपने अपने बूथों तक पहुंच रही है। इस दौरान सरायकेला-खरसावां भाजपा नेता अर्जुन मुंडा ने भी अपना मतदान किया। उन्होने कहा कि मैं आज यहां वोट देने आया हूं। मैंने राज्य को उज्जवल भविष्य की ओर ले जाने के लिए वोट किया है, मुझे उम्मीद है कि खरसावां की जनता भी इसी तरह वोट करेगी। मुझे विश्वास है कि हमारे उम्मीदवार जीतेंगे। इधर पूर्व सीएम व राज्यपाल रघुवर दास और उनकी बहू व जमशेदपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार पूर्णिमा दास साहू ने सपरिवार मतदान किया। वहीं कांग्रेस के नेता व झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा, “हमने 5 साल में जो काम किया है, झारखंडी अस्मिता के लिए जो लड़ाई लड़ी है, कोरोना के खिलाफ जो लड़ाई लड़ी है। हमें अच्छी उम्मीदें हैं क्योंकि हमने लोगों के लिए काम किया है, हम उनके बीच रहे हैं, हमने अच्छा प्रचार किया है। हमें विश्वास है कि आज हो रहे चुनाव में हम ज़्यादातर सीटें जीतेंगे। इधर ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने कहा, लोकतंत्र के महापर्व में जो मतदाता का फर्ज होता है मतदान करना उसी के तहत आज मैंने अपने परिवार के साथ मतदान करके अपने कर्तव्य का निर्वाह किया है। मैं समस्त झारखंडवासियों से अपील करता हूं कि अपने परिवार के साथ अपने मत का उपयोग जरूर करें और आस-पास के लोगों को भी प्रेरित करें ताकि हमारा लोकतंत्र और मजबूत हो। भाजपा नेता दीपक प्रकाश ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया। जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अजय कुमार ने भी मतदान किया। अजय कुमार ने कहा कि मैं जमशेदपुर की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं। सब लोग अपने घर से बाहर निकलें और मतदान करें। हमें पूरा विश्वास है कि जमशेदपुर के मतदाता एक स्वच्छ छवि के व्यक्ति को चुनेंगे। वहीं हजारीबाग विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने वोट डाला। मौके पर उन्होंने कहा कि हजारीबाग के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि हजारीबाग में विकास और खुशहाली लाने के लिए मतदान करें । वहीं इस दौरान सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने रांचीवासियों से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि रांची वासियों से यही संदेश है कि अपने मताधिकार का प्रयोग करें। हम चाहते हैं कि लोग शांतिपूर्वक मतदान करें।