रांची: भारतीय प्रशासनिक सेवा के उपायुक्त स्तर के सात पदाधिकारियों को कनीय प्रशासनिक कोटि के वेतनमान (लेबल-12, पे-मैट्रिक्स- 78800-209200) में प्रोन्नति दी गयी है. यह प्रमोशन इस शर्त पर दी गयी है की वे अगले दो वर्षो में आयोजित होने वाले एमसीटी फेज तीन का प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लेंगे. इस संबंध में कार्मिक प्रशासनिक सुधार राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया है। सभी अधिकारी प्रमोशन के बाद भी अपने वर्तमान पद पर बने रहेंगे.
इन्हें मिला प्रमोशन:
कर्ण सत्यार्थी, उपायुक्त गुमला
मेघा भारद्वाज- उपायुक्त, कोडरमा
गरिमा सिंह- संयुक्त् सचिव योजना एवं विकास विभाग
चंदन कुमार- उपायुक्त रामगढ़
हिमांशु मोहन- मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, मुख्यमंत्री, लघु एवं कुटीर उद्यम विकास निगम
विशाल सागर- उपायुक्त् देवघर
लोकेश राहुल- उपायुक्त खूँटी