झारखंड में गर्मी से राहत पाने का समय अभी थोड़ा और बढ़ सकता है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान राज्य के अधिकांश इलाकों में फिर से तीव्र गर्मी पड़ने का अनुमान जताया है. संताल परगना के दुमका और गोड्डा जिलों को छोड़कर बाकी पूरे झारखंड में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी की संभावना है.
राजधानी रांची में भी अगले कुछ दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ सकता है.मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी दिशा से गर्म हवाओं के चलने से तापमान में यह बढ़ोतरी होगी. संताल परगना के जिलों में गर्मी के साथ-साथ मौसम में बदलाव की भी संभावना है. इन इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.
रांची सहित पूर्वोत्तर के जिलों को छोड़कर बाकी झारखंड के लिए अगले चार दिनों तक यलो अलर्ट जारी किया गया है. यानी इन इलाकों में तेज गर्मी पड़ने की संभावना है, लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई, जंगलों का विनाश, तालाबों का सूखना और नदियों का प्रदूषण जैसी पर्यावरणीय समस्याओं के चलते तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है. आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक दशक में रांची का औसत तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस बढ़ चुका है, वहीं पूरे झारखंड में पिछले चार दशक में औसत तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि होने की आशंका के चलते फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम दिखाई दे रही है. लोगों को लू से बचाव के लिए जरूरी एहतियात बरतने चाहिए