झारखंड राज्य भीषण गर्मी की चपेट में है. अधिकांश इलाकों में तापमान 40 से 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. गढ़वा में तो 48 डिग्री सेल्सियस और पलामू में 47.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. यह पिछले दस सालों में इन जिलों का सबसे अधिक तापमान है. रांची में भी पिछले 30 सालों बाद इतनी गर्मी पड़ी है, वहां तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में भी राहत मिलने की संभावना कम है. गढ़वा और पलामू में अगले 24 घंटों में भीषण लू का प्रकोप जारी रहने का अंदेशा है. रांची, चतरा, गिरिडीह, जमशेदपुर, सरायकेला, बोकारो, रामगढ़ और जमशेदपुर शहरवासियों को भी लू से राहत मिलने की संभावना कम है. हालांकि, 1 जून को राज्य के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ गरज और चमक के साथ राहत मिल सकती है.
हीट स्ट्रोक से बचाव जरूरी
गर्मी की वजह से अस्पतालों में हीट स्ट्रोक के मामले बढ़ रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि लोग धूप से बचाव करें और खूब पानी पीते रहें. हीट स्ट्रोक से बचने के लिए जरूरी काम न हो तो दिन के 11 बजे से 4 बजे के बीच घरों से बाहर निकलने से बचें. ढीले-ढाले और हल्के रंग के कपड़े पहनें. धूप में निकलते समय सिर ढककर रखें और सनस्क्रीन लगाएं. बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों का विशेष ध्यान रखें. हीट स्ट्रोक के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. हीट स्ट्रोक गंभीर हो सकता है और जानलेवा भी साबित हो सकता है.