झारखंड में आए दिन सड़क हादसे की खबर सामने आती रहती है। लगातार किसी न किसी की सड़क दुर्घटना में मौत होती है। वहीं, अगर गाड़ी किसी ट्रांसपोर्ट करने वाले की हो तो उसमें रखा माल लेकर लोग भागने में ज्यादा ध्यान देते हैं। उनके अंदर इतनी भी इंसानियत नहीं होती की वे घटना में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचा सके। कई बार ये खबर आती है कि तेल से लदी ट्रैक्टर पलटी, या शराब से लदी गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हुई। इस दौरान लोग गाड़ी में मौजूद लोगों पर कम ध्यान देते हैं और उसमें रखे सामान पर ज्यादा। यहां तक की लोग सामान उठा-उठाकर भागने लगते हैं। इसी तरह आज कोडरमा में भी एक हादसे में देखने को मिला।
झारखंड के कोडरमा थाना क्षेत्र अंतगर्त नौवांमाइल घाटी के पास रविवार सुबह करीब 9 बजे दाल लदा ट्रक पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। जबकि खलासी घायल हो गया है। कोडरमा घाटी के नौवांमाइल में हुआ हादसा से मानवता एक बार फिर शर्मसार हुई है। दरअसल रविवार को घटनास्थल पर जैसे ही दाल लदा ट्रक पलटा, उसी समय घाटी से गुजर रहे कई ट्रक चालक वाहन रोक कर वास्तुस्थिति की जानकारी ली। लेकिन वहां मदद करने की जगह दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से बाहर गिरे दाल की बोरियों को लेकर चलते बने। हालांकि समय रहते पुलिस के पहुंचने से दाल पूरी तरह लूटने से बच गया।
बताया जाता है कि दोनों चालक और खलासी सहोदर भाई हैं। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक कोलकाता से दाल लोड कर उक्त ट्रक कोडरमा के रास्ते छपरा जा रही थी। इसी दौरान नौवांमाइल घाटी पहुंचते ही ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई और खाई में जा गिरी। जिससे ट्रक चालक छपरा बिहार निवासी सुनील सिंह पिता नंदकिशोर सिंह की मौत हो गई। जबकि उसका भाई खलासी रामसेवक सिंह घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सुजित कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।