केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों झारखंड में हैं। रामगढ़ में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “मैंने जो हालात देखे हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने जो बातें मुझे बताई हैं, झारखंड की हालत बहुत खराब है। हर जगह लूट मची हुई है। इस गठबंधन सरकार ने अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया है। जिस तरह की घुसपैठ यहां हो रही है, उससे इस सरकार ने झारखंड का भविष्य अंधकारमय बना दिया है। हमारे पार्टी कार्यकर्ता जोश में हैं। जिस तरह की अराजकता में लोग जी रहे हैं, वे इस गठबंधन सरकार को राज्य से उखाड़ फेंकेंगे।”
हेमंत सोरेन के दोबारा सीएम बनने पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “चंपाई सोरेन का क्या दोष था? आपने उन्हें सीएम बनाया, आप उन्हें बने रहने दे सकते थे। लेकिन आपने एक आदिवासी सीएम को हटा दिया। सिर्फ इसलिए क्योंकि आप सिर्फ एक परिवार की पकड़ बनाए रखना चाहते हैं।”
शिवराज ने कहा कि “मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे झारखंड की इस पवित्र धरती पर आने का अवसर मिला है। यहां गठबंधन सरकार के कुशासन को समाप्त करना हमारा संकल्प है। यह एक अद्भुत राज्य है और इसमें अपार संभावनाएं हैं। भाजपा की आत्मा हमारी विचारधारा है – एकात्म मानववाद का दर्शन। अब सबसे बड़ी बात यह है कि असली परिवर्तन विधानसभा चुनाव में होगा, भ्रष्ट, बेईमान, अराजक सरकार जाएगी और भाजपा आएगी।”