झारखंड सरकार में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया। इसमें उन्होंने दुमका लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सीता सोरेन अवसरवादी हैं जो न घर की हुईं और न ही अपनी पार्टी की। अब इस पर सीता सोरेन ने भी अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि सीता सोरेन न तो अपने घर परिवार की हुईं और न ही अपनी पार्टी की। बताएं भला उनके सास-ससुर बीमार हैं और पार्टी के मुखिया हेमंत सोरेन मुश्किल में थे। लेकिन उन्होंने इन तमाम बातों को दरकिनार कर लगातार प्रदेश की सरकार को अस्थिर करने वाली भाजपा का दामन थामने का काम किया। ऐसे में जनता भी समझ रही है कि जो अपने घर-परिवार और पार्टी की नहीं हुईं वह कैसे भाजपा की हो जाएंगी।
मिथिलेश ठाकुर के बयान पर सीता सोरेन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैं झामुमो (JMM) के अंदर 4 साल से दुमका लोकसभा से चुनाव लड़ने की बात कर रही थी। मेरी बातों को सुनकर भी अनसुना किया जा रहा था। उन्होंने आगे कहा कि मैं वहां घुटन महसूस कर रही थी। मैं उस पार्टी में रहकर जनता के लिए कोई काम खुलकर नहीं कर पा रही थी। मुझे लोकसभा का टिकट दिलाने वाले मिथिलेश ठाकुर कौन होते हैं। पार्टी तो मेरे परिवार का है। मेरे पति स्व दुर्गा सोरेन ने पार्टी को सींचा है।