जामताड़ा: पिछले एक महिने से समाचारों में सुर्खियों पर रहने वाली भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन एक बार फिर चर्चे में हैं। बताया जा रहा कि इस बार सीता सोरेन अपनी बेटियों के कारण लोगों के ध्यानाकर्षण का केद्र बन रहीं है विषेश कर महिला वोटर सीता सोरेन से जुड़ रहीं है। बता दे इसका कारण यह है कि जामताड़ा से प्रत्याशी सीता सोरेन की बेटियों ने अपनी मां के चुनाव प्रचार का जिम्मा अपने हाथों में ले लिया है। अपनी मां को जीत दिलाने उनकी बेटियां पूरे दमखम के साथ सड़क पर उतर गई हैं। इसी कड़ी में वे दोनों मां के पक्ष में वोट जुटाने के लिए जनसंपर्क के साथ-साथ पर्चा वितरण भी कर रही हैं। शनिवार की शाम केा सीता की दोनों बेटियां राजश्री सोरेन और जयश्री सोरेन ने अपने समर्थकों के साथ सुभाष चौक से टावर चौक और मुख्य बाजार में घूम-घूम कर दुकानदारों और राहगीरों के बीच पर्चा वितरित किया।
इस दौरान दोनों बेटियां लोगों से अपील कर रही थी कि उनकी मां के पक्ष में मतदान करें और उन्हें भारी मतों से जीता कर अपना आशीर्वाद दें। चुनाव प्रचार के दौरान उनके कई समर्थक भी उनके साथ चल रहे थे। साथ ही प्रचार वाहन भी साथ में घूम रहा था। लोगों ने उनके इस प्रयास का सराहना भी की। बता दें इससे पूर्व भी इरफान अंसारी के द्वारा सीता सोरेन को रिजेक्टेट माल कहे जाने पर सीता की दोनों बेटियों ने जबरदस्त विरोध किया था।