चक्रधरपुर रेल डिवीजन में सर्विसिंग और आदित्यपुर में चल रहे नॉन-इंटरलिंकिंग के काम की वजह से 25 से 29 सितंबर तक झारखंड के टाटानगर से चलने वाली 6 ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगाई गई है। इन ट्रेनों में दो वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल हैं। रेलवे का कहना है कि ‘अचानक लिए गए इस फैसले से यात्रियों को असुविधा हो सकती है, इसलिए यात्री अपनी सुविधा के अनुसार वैकल्पिक यात्रा की योजना बनाने का कष्ट करें।’ जिन ट्रनों को रद्द किया गया है, उनमें टाटा-ब्रह्मपुर-टाटा वंदे भारत एक्सप्रेस और राउरकेला-हावड़ा-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस प्रमुख रूप से शामिल हैं। इसके अलावा टाटा-जयनगर-टाटा एक्सप्रेस को भी एक दिन के लिए रद्द किया गया है।
इन ट्रेनों का नहीं होगी संचालन
20871 हावड़ा-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस 25 से 28 सितंबर तक
20872 राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 25 से 28 सितंबर तक
20891 टाटानगर-ब्रह्मपुर वंदे भारत एक्सप्रेस 25 से 28 सितंबर तक
20892 ब्रह्मपुर-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस 26 से 29 सितंबर तक
18119 टाटानगर-जयनगर एक्सप्रेस 27 सितंबर को
18120 जयनगर-टाटानगर एक्सप्रेस 28 सितंबर को
इसके अलावा उत्कल एक्सप्रेस और दक्षिण बिहार एक्सप्रेस को डायवर्ट करके अलग रूट से चलाने का फैसला लिया गया है, उत्कल एक्सप्रेस और दक्षिण बिहार एक्सप्रेस 24 से 27 सितंबर तक टाटानगर नहीं आएगी और इन्हें वैकल्पिक मार्ग से चलाया जाएगा।