हजारीबाग: बांग्लादेश में नयी सरकार का गठन हो चुका है और नए रूप में बांग्लादेश भारत विरोधी स्वर भी निकालने लगा है। वहां के हिंदू विरोधी गतिविधियां किसी से छुपी नहीं रही । इसी बीच पड़ोसी देश से उड़ता हुआ एक गिद्ध भारत के झारखंड राज्य में आ गिरता है। इसके बाद शुरू होती है पड़ताल। बता दें हजारीबाग के विष्णुगढ़ स्थित कोनार डैम में एक खास गिद्ध पाया गया है। यह पक्षी इस लिए खास है क्योकि इस पर एक डिवाइस लगी है। जब इस डिवाईस की जांच की गयी तो इस पर ‘ढाका बांग्लादेश’ लिखे होने की बात कही जा रही है। पड़ोसी देश से इस प्रकार डिवाईस लगे पक्षी का झारखंड में आ गिरना भारत की चिंता बढ़ाने वाला हो सकता है। दरअसल, हजारीबाग के कोनार डैम के पास एक ग्रामीण ने एक गिद्ध को घायल हालत में देखा। पक्षी की मदद के लिए आगे आए इस ग्रामीण ने जब इसकी पीठ पर डिवाइस लगे देखा तो ओर लोगों को जानकारी दी इसके साथ ही इस बात को लेकर इलाके में सनसनी मच गई। इस बीच लोगों ने पुलिस और वन विभाग को जानकारी दे दी। जानकारी मिलने के बाद वन विभाग ने गिद्ध को अपने कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही उसका उपचार किया जा रहा है। वहीं उसकी पीठ पर लगे डिवाईस की जांच की बात भी कही जा रही है। इस मामले को लेकर वन विभाग की टीम का कहना है कि जांच के बाद ही पक्के तौर पर कुछ कहा जा सकता है। इधर पक्षी वैज्ञानिको का कहना है कि इस तरह के डिवाइस को ट्रैकिंग के लिए लगाया जाता है।