JAMSHEDPUR: जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत मारवाड़ी पाड़ा में विजयादशमी की शाम अखाड़ा विसर्जन जुलूस निकलने के दौरान पत्थरबाजी शुरू हो गई। क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इधर जुलूस में शामिल लोगों ने भी जवाब में पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीओ पीयूष जैन और सिटी एसपी के विजय शंकर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।पुलिस को देख पथराव करने वाले भाग गए।वहीं काफी मशक्कत के बाद विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया गया। घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। मामले में सिटी एसपी के शंकर ने बताया कि पत्थर बाजी हुई है। इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाएगी।
अंधेरे का उठाया फायदा
अखाड़ा कमेटी द्वारा विसर्जन जुलूस निकालने पर सहमति के बाद रात 8 बजे अखाड़ा जुलूस निकलना शुरू हुआ। इसी दौरान बिजली विभाग द्वारा दोपहर से रात 12 बजे तक बिजली काटे जाने की घोषणा की गई थी। इस कारण क्षेत्र में अंधकार थाा। जिसका फायदा उपद्रवी ने उठाया।