जुगसलाई: झारखंड में चुनाव और आरोप प्रत्यारोप का बाजार दीपावली के बाजार से अधिक गर्म है। हालात ये हैं कि त्योहार पर बांटी गयी मिठाई के जरिए वोटरों को प्रलोभन देने का मामला सामने आया है। इस सियासी धमासान ने झामुमो की मुसीबत बढ़ा दी है। बता दें जुगसलाई विधानसभा सीट से जेएमएम के प्रत्याशी मंगल कालिंदी पर भाजपा की स्थानीय नेता अंकिता आनंद ने आरोप लगाया है कि लोगों के बीच झामुमों के द्वारा दीपावली की मिठाई वितरण में वोटरों को लुभाने के लिए ड्ब्बे में रूपये या अन्य प्रलोभन सामग्री वितरित की गयी है। बीजेपी का कहना है कि 2024 विधानसभा चुनावों के पहले चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख के दिन, झामुमो उम्मीदवार मंगल कालिंदी व उनके समर्थको के द्वारा टाटानगर स्टेशन के समीप एक बैठक में झामुमो समर्थकों और स्थानीय लोगों के बीच मिठाई के पैकेट बांटे गए। इस पैकेट में केवल मिठाई नहीं, बल्कि पैसा या अन्य प्रलोभन सामग्री होने की आशंका है। जिसका मतदाताओं को प्रभावित करने में उपयोग हुआ होगा। चुनाव आयोग ने इस शिकायत का संज्ञान लिया है और मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। मंगल कालिंदी, जो जुगसलाई के वर्तमान विधायक हैं, पहले भी चुनावी हलफनामे में उम्र को लेकर विवाद में आ चुके हैं। वहं अब बीजेपी ने दावा किया गया है कि मंगल कालिंदी ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है और मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास किया।