रांची: गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र से बेहद संगीन मामला सामने आया है। यहां एक स्कूल के टीचर ने आपे शिक्षण का कार्य को दरकिनार रखकर हेमंत सोरेन के लिए वोट जुटाने के लिए क्षेत्र के लोगों को धमकी देते फिर रहें। बता दें खुद को कोरवा समाज के कहने वाले ये शिक्षक हिरामन कोरवा ने फोन कर के गढवा के ही कोरवा समाज के वोटर को कहा कि वोट हेमंत सोरेन को ही जाना चाहिए। उसने बाकायदा लोगों को धमकी भी देनी शुरू कर दी। इसे लेकर लोगों ने इसकी शिकायत भी मीडिया के माध्यम से की है। वहीं इस प्रकार हेमंत सोरेन के लिए शिक्षक का कार्यकर्ता की तरह काम करने को लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहें हैं कि झारखंड में चुनाव और आचार संहिता की सत्ता पक्ष के समर्थकों में कोई परवाह नहीं है। खैर इस पूरे प्रकरण में भजयुमों ने कहा कि हेमंत बौखला गए है। इस पूरे मामले को आड़े हाथों ले कर ट्वीटर पर पोस्ट किया कि हेमंत बाबू, माना कि हार की हताशा में आप पूरी तरह बौखलाए हैं, लेकिन इसका मतलब तो ये नहीं हुआ कि शिक्षक जैसे सम्मानित पद का उपयोग आप धमकी दिलाने के लिए करेंगे। काश, अगर सत्ता में रहते हुए आपने कुछ काम कर लिया होता तो आज वोट के लिए जनता को धमकाने का यह घिनौना कृत्य नहीं करना पड़ता। वहीं एक अन्य यूजर ने इस कृत्य पर कहा कि हेमंत के रावण राज के खिलाफ लड़ाई भाजपा नहीं इस बार झारखंड की जनता लड़ रही है। रोटी माटी बेटी की लड़ाई है सब मिलकर लड़ेंगे। गावं वालों की एकजुटता और साहस को प्रणाम करती हूं।