झारखंड में चुनावी रैली के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के विमान में तकनीकी खराबी आ गई है। इस वजह से विमान को देवघर हवाई अड्डे पर ही रोकना पड़ा। इससे उनकी दिल्ली वापसी में कुछ देरी हुई। प्रधानमत्री आज बिहार के जमुई पहुंचे थे। वहां जनजातीय गौरव समारोह में शामिल होने के बाद झारखंड चले गये। इसके बाद उन्हें दिल्ली जाना था।
बिहार के किसी भी कोने से 5 घंटे में पटना पहुंचे… अशोक चौधरी ने विभाग की उपलब्धियां गिनवाई
विमान की नियमित उड़ान के दौरान एक तकनीकी गड़बड़ी का पता चला, जिसके चलते विमान को तुरंत देवघर हवाई अड्डे पर उतारा गया। विशेषज्ञ टीम द्वारा विमान की जांच की जा रही है, ताकि समस्या को जल्द से जल्द ठीक किया जा सके। प्रधानमंत्री का यह दौरा पहले से ही व्यस्त कार्यक्रम का हिस्सा था और इस अनपेक्षित देरी से उनकी आगे की योजनाओं में भी बदलाव संभव है।
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज झारखंड के गोड्डा में जनसभा करने वाले थे, लेकिन उनका चॉपर फंस गया है। मिली जानकारी के मुताबिक एटीसी से क्लीयरेंस न मिलने के कारण राहुल का हेलिकॉप्टर आधे घंटे से गोड्डा में ही खड़ा है। वहीं, कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि PM मोदी की सभा के कारण राहुल के हेलिकॉप्टर को क्लीयरेंस नहीं दिया गया है।