चतरा में राजद प्रत्याशी रश्मि प्रकाश ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया है। उनके नामांकन में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल हुए। नामांकन दाखिल करने के बाद जनसभा आयोजित की गई। जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने चतरा में पार्टी प्रत्याशी रश्मि प्रकाश के लिए लोगों से वोट की अपील की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला किया। तेजस्वी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी बेईमानों की पार्टी है। यह जब चुनाव नहीं जीत पाती है तो विधायकों को खरीदना चाहती है। झारखंड और बिहार में कई बार भाजपा ने इस तरह के प्रयास किया है।
चिराग के प्रत्याशी पर तंज
इस दौरान उन्होंने एलजेपी के प्रत्याशी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि पार्टी नई है लेकिन उम्मीदवार पुराना। उन्होंने कहा कि चतरा की जनता भाजपा को हरा सकती है तो लोजपा क्या चीज है। भाजपा ने विपक्ष के नेताओं को एजेंसियों से डरा कर जेल भेजने का काम किया है। लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। तेजस्वी ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी और पलायन को रोकना है तो महागठबंधन के पक्ष में मतदान करें।
Jharkhand Election से पहले धनबाद-बोकारो सीमा पर कार से 72 लाख रुपये बरामद
उन्होंने कहा कि लोगों को न्याय मिले यह जगाने के लिए यहां आए हैं। राज्य में अमन, चैन और शांति बनाए रखने के लिए महागठबंधन को मजबूत करना होगा। राज्य में अमन चैन व शांति चाहते हैं तो बीजेपी को हराना होगा। हम लोग जोड़ने का काम करते हैं तोड़ने का नहीं। कहा कि झारखंड के मंत्री सत्यानंद भोक्ता से कोई गलती हुआ या शिकवा शिकायत हो तो उसे दूर कर पार्टी प्रत्याशी रश्मि प्रकाश व सिमरिया से मनोज चंद्रा को भारी मतों से विजय बनाकर झारखंड विधानसभा में भेजें।