रांची: jmm पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसके तहत झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बीजेपी पर ओछी राजनीति का आरोप लगाया। उन्होने कहा कि पिछले दिनों हुए अभ्यर्थियों की मौत पर कुछ राजनीतिक दलों द्वारा राजनीति शुरू कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों की राय से स्पष्ट हो गया है कि कोरोना के पोस्ट इफेक्ट के कारण इस तरह की कुछ घटना है सामने आई।
मौत पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। बल्कि मुद्दों की लड़ाई होनी चाहिए। केंद्रीय महासचिव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बहुत ही कम वक्त बचा है। सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और युवाओं के साथ किए गए तमाम वादों को भी पूरा करेंगे। सुप्रियो ने इशारे इशारे में ही बीजेपी की सरकार पर इन मौतों को लेकर निशाना साधा है। वहीं उनहोने सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत उम्र सीमा के दायरे को बढ़ाए जाने के फैसले को ऐतिहासिक बताया है। संबोधित करते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सरकार ने अब 18 वर्ष की उम्र की महिलाओं को इस योजना से जोड़ने की घोषणा की है। इशारों ही इशारों में विपक्ष पर निशाना साधते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि महिलाओं को मिल रहे सम्मान को एक वर्ग हजम नहीं कर पा रहा है।