रांची: झारखंड के राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार ने आज खूंटी जिले के कदमा स्थित कटहल प्रोसेसिंग यूनिट का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने यूनिट में कार्यरत दीदियों से संवाद कर उनकी आर्थिक स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने वहाँ निर्मित विभिन्न उत्पादों को देखा तथा उनका उत्साहवर्धन किया। राज्यपाल ने दीदियों से संवाद के दौरान जानना चाहा कि इस प्रोसेसिंग यूनिट से जुड़ने के बाद उनकी आर्थिक स्थिति में किस प्रकार का सुधार हुआ है। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाएं आमजन के उत्थान व कल्याणार्थ संचालित हैं।
उनका उद्देश्य यह है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को इन योजनाओं का पूर्ण लाभ मिले। उन्होंने कहा कि एक समय था जब केंद्र से भेजी गई राशि लोगों तक सही रूप में नहीं पहुंच पाती थी, लेकिन अब व्यवस्था में सुधार हुआ है। आज प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शिता से योजनाओं का लाभ सीधे लोगों के बैंक खातों में पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों की आजीविका एवं उनके जीवन स्तर में सुधार लाने की दिशा में सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना और पेयजल योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। राज्यपाल ने यह भी कहा कि यदि आप किसी भी सरकारी योजना के लाभ से वंचित हैं, तो निश्चितरूपेण हमें सूचित करें, ताकि आपकी समस्या से प्रशासन और सरकार को अवगत कराकर उसका समाधान हो सके। इस अवसर पर राज्यपाल ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत लाभुकों के मध्य परिसंपत्तियों का वितरण भी किया।