रांची: नगर विकास विभाग के नए सचिव के रूप में सुनील कुमार नें पदभार ग्रहण किया। इस के साथ ही सुनिल कुमार ने नगर विकास एवं आवास विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया। सचिव ने कहा कि झारखंड सरकार जनहित से जुड़े योजनाओं को लेकर बेहद संवेदनशील है और हमारी कोशिश होगी कि शहरी नागरिकों के कल्याण के लिए जो योजनाएं राज्य सरकार और केंद्र सरकार चला रही है उन योजनाओं को और गति प्रदान की जाए।
इसके साथ ही आम लोगों को उस योजना का पूरा लाभ दिलाया जा सके। आगे उन्होने यह भी कहा कि शहरी क्षेत्र में रह रहे नागरिकों को बेहतर सुविधा दिलाने के साथ-साथ उनके जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव को लेकर प्रयास भी हमारी प्राथमिकता सूची में शामिल रहेगी। बताते चलें कि इस मौके पर नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से सूडा के निदेशक अमित कुमार, अपर सचिव मनोहर मरांडी, अपर सचिव ज्ञानेंद्र कुमार, जुडको लिमिटेड और रांची स्मार्ट सिटी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।