झारखंड की राजधानी रांची से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां जिले में एक सीनियर ऑडिट ऑफिसर के घर से 46 लाख की चोरी कर ली गई है। चोरों ने हाजी मोइनुद्दीन अंसारी के हिंदपीढ़ी नेजाम नगर स्थित घर को अपना निशाना बनाया। घर का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। मामले की सूचना पुसिस को दे दी गई है। घर से नगदी समेत 46.50 लाख रुपए के जेवरात चोरी हुए है।
मिली जानकारी के अनुसार, हाजी मोइनुद्दीन अंसारी अपना घर बंद कर परिवार के साथ मिट्टी मंजिल में शामिल होने गए थे। सभी लोग चक्रधरपुर गए थे। इस बीच शनिवार की सुबह उन्हें पड़ोसी का फोन आया और घर का ताला टूटने की जानकारी मिली। जिसके बाद उनका पूरा परिवार वापस घर आया। घर आने पर देखा कि ताला टूटा हुआ है और घर का अलमीरा खुला हुआ है। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी।
मामले को लेकर परिजनों का कहना है कि घर से दस लाख रुपए नगदी के अलावा 35।50 लाख के जेवरात गायब है। साथ ही घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। हालांकि घर में लगे दूसरे कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है। जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की जानकारी जुटाने में लग गई है।